Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 14 मई । राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ की अध्यक्षता में आज तहसील सदर, अलीगढ़ रोड स्थित सभागार कक्ष में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़िताओं को शीघ्र न्याय दिलाने एवं आवेदकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कुल नौ प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें सात प्रकरण घरेलू हिंसा से संबंधित, एक संपत्ति विवाद एवं एक छेड़खानी व झगड़े का मामला शामिल था। रेनू गौड़ ने सभी मामलों की सुनवाई की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने महिला थाने से प्राप्त लम्बित मामलों की भी समीक्षा करते हुए इनके शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए।

वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

जनसुनवाई के उपरांत श्रीमती गौड़ ने वन स्टॉप सेन्टर हाथरस का निरीक्षण किया। वहाँ निवास कर रही एक बालिका से वार्ता कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर बालिका ने व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया। उन्होंने सेंटर के सभी प्रकरण रजिस्टरों की जांच की, जो व्यवस्थित और पूर्ण पाए गए।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का दौरा

निरीक्षण के अगले चरण में श्रीमती गौड़ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, हाथरस का भ्रमण किया। वहाँ उन्होंने रसोईघर, सफाई व्यवस्था, बालिकाओं के भोजन, खेलकूद एवं अध्ययन की जानकारी ली। शिक्षकों एवं वार्डन को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु और प्रयास करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रॉय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौ0 आजम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शशीवाला, संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, वन स्टॉप सेन्टर केन्द्र प्रबन्धक मनीषा भारद्वाज, फारिहा नौशी, पीएलवी साहब सिंह, वैष्णो देवी, बन्टी कुशवाह, मोहित एवं पुलिस विभाग से नीतू यादव, अरविन्द कुमार राठी, गोल्डन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page