हाथरस 14 मई । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस डायमंड की प्रेरणादायी सखियों द्वारा इस वर्ष मातृ दिवस एक विशेष भावनात्मक आयोजन के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संस्था ने असहाय और वंचित माताओं का ससम्मान अभिनंदन किया और यह संदेश दिया कि माँ ईश्वर का दूसरा रूप होती हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ देना जानती हैं। कार्यक्रम की शुरुआत एक सुंदर पंक्ति से हुई – “रुके तो चाँद जैसी, चले तो हवाओं जैसी, माँ ही है इस दुनिया में भगवान जैसी।” अन्न क्षेत्र पर आयोजित इस समारोह में 20 माताओं को साड़ी, फल व अन्य उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान मंच से माँ की ममता, त्याग, और निःस्वार्थ प्रेम के भावपूर्ण शब्दों में बखान किया गया। संस्था की सभी सदस्यों ने माँ के योगदान को सर झुका कर नमन किया। इस खास मौके पर संस्था की चार्टर प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय का जन्मदिवस भी मनाया गया। सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटा, मदर्स डे की शुभकामनाएँ दीं और पूजा जी को जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ दीं। माँओं की आँखों में छलकती नमी और मुस्कुराहटों से भरे चेहरे इस आयोजन को और भी खास बना गए। कार्यक्रम की हर झलक में संवेदना, स्नेह और सेवा भाव की झलक साफ नजर आई। सभी माताओं ने संस्था की इस पहल को सराहा और ढेरों आशीर्वाद दिए। कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय ने किया।
इस कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट पूजा वार्ष्णेय, आईपीपी गीता वार्ष्णेय, सचिव प्रभा वार्ष्णेय, बाह्य प्रेसिडेंट आशु वार्ष्णेय, आंतरिक प्रेसिडेंट नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गीता गुप्ता, डायमंड ग्रुप की संस्थापक व् प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनल अग्रवाल, डिंपल, मधुलिका, सीमा का पूर्ण सहयोग रहा।