अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूज्य पिता जी श्री अनुराग गर्ग जी का आकस्मिक निधन मंगलवार, 13 मई 2025 को हो गया है, जिनकी उठावनी (महिला एवं पुरूष) आज बुधवार, 14 मई 2025 को अंगूमल धर्मशाला, सादाबाद गेट , हाथरस पर दोपहर 3 से 4 बजे तक होगी। हमारा हाथरस श्री अनुराग गर्ग जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.
शौकाकुल परिवार: मीनू गर्ग (पत्नी), मंजू गर्ग (मां), अंशुमन गर्ग (भाई), मुस्कान – प्रणित पोद्दार (पुत्री दामाद), अर्पित गर्ग (पुत्र)
संध्या – अनिल अग्रवाल (बहन-बहनोई),
संसुराल पक्ष : मनीष अग्रवाल, विकास अग्रवाल (इटावा)
संपर्क सूत्र : 9837832199
प्रतिष्ठान : जय लक्ष्मी नारायण इलैक्ट्रीकल्स, सादाबाद गेट, हाथरस