हाथरस 07 मई । खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, माह मई 2025 के सापेक्ष समस्त पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 9 मई से 25 मई तक किया जाएगा। वितरण के तहत, पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को दो किग्रा गेहूं और तीन किग्रा चावल (कुल पांच किलो प्रति यूनिट) मिलेगा, जबकि अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूं और 21 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा प्रति कार्ड) वितरित किया जाएगा।खाद्यान्न का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जाएगा, और यदि आधार प्रमाणीकरण संभव नहीं हो पाता है, तो 25 मई 2025 तक मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन द्वारा वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। विक्रेताओं को पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा दी गई है, जिससे वे अपनी दुकान में उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने सभी पात्र राशन कार्डधारकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में खाद्यान्न प्राप्त करें। किसी भी प्रकार की असुविधा या शिकायत के लिए संबंधित तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय या जिला कंट्रोल रूम से 057722227041, 057722227042 पर संपर्क किया जा सकता है।