जम्मू 07 मई । आखिर वही हुआ जिसकी पूरे देश को उम्मीद थी। भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों ने फिर से कर दिखाया। जब सारा देश सो रहा था तब रात पौने दो बजे सेना के वीर रणबांकुरों ने आतंकी की फैक्टरी बने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इसमें कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। इसमें 30 आतंकियों को ढेर किया गया है, 55 से अधिक घायल हुए हैं। यह सब ऑपरेशन सिंदूर के तहत किया गया। बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश था। सेना की तरफ से किसी बड़ी कार्यवाही की उम्मीद की जा रही थी। आखिर वह खुशखबरी भी सामने आ ही गई।
सेना ने कहा- न्याय हुआ, जय हिंद
भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी और लिखा कि “न्याय हुआ। जय हिंद”…भारतीय सेना ने बयान में कहा कि सेना की कार्रवाई काफी संयम भरी रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी दी कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।
सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का हुआ इस्तेमाल
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सूत्रों ने बताया कि हमले में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया। इसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमलों के लिए सटीक निर्देश खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए थे। सूत्रों ने बताया कि हमले भारतीय धरती से ही किए गए। इससे पहले, सूत्रों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई ठिकानों पर हमले भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल करके एक संयुक्त अभियान को अंजाम दिया।
अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस को दी गई जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस के अपने समकक्षों से बात की है। उन्हें भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पाकिस्तान ने शुरू किए मगरमच्छ के आंसू बहाना
भारत के जवाबी पलटवर के बाद पाकिस्तान ने दुनिया के सामने आंसू बहाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं। यह एक कायरतापूर्ण हमला है।
पाकिस्तान के कई हवाई अड्डे बंद
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें रिपोर्टों की जानकारी है। हालांकि, इस समय हमारे पास कोई आकलन नहीं है। यह एक उभरती हुई स्थिति है, और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।
सेना का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टीवेट
रक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है।
आतंकियों के ठिकाने तबाह
बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के उन ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी गई और खून-खराबे के लिए निर्देश जारी किए जाते थे।
पीएम मोदी ने कहा था आतंकी बख्से नहीं जाएंगे
बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में 25 हिंदू पर्यटकों सहित 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा था कि आतंकी हमले के गुनाहगार और उसके समर्थक बख्शे नहीं जाएंगे।भारत की ओर से कहा गया है कि उसकी यह कार्रवाई लक्षित और नपी-तुली और बिना किसी उकसावे वाली रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है।भारत ने लक्ष्यों के चयन और कार्रवाई के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर नरसंहार के मद्देनजर उठाए गए हैं।
आतंकियों ने 25 पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या कर दी थी
इस हमले में आतंकियों ने 25 पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या कर दी थी। आगे कहा गया है कि भारत ऐसे आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।