आपको अति दुःखद ह्रदय से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी माताजी श्रीमति स्नेहलता जी गर्ग का आकस्मिक निधन कल दिनांक 05.05.2025 दिन सोमवार को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 06.05.2025 मंगलवार प्रातः 10 बजे मेरे निवास स्थान चैतन्य धाम अलीगढ रोड हाथरस से शमशान घाट, पत्थरवाली हाथरस के लिए प्रस्थान करेगी। हमारा हाथरस श्रीमति स्नेहलता गर्ग जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल – अभय अग्रवाल (पुत्र)