हाथरस 05 मई । थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए पीड़ित के खाते में वापस कराई गई ₹1,92,200 (एक लाख बानवे हजार दो सौ रुपए) की धनराशि। दिनांक 30 अप्रैल को अर्जुनपुर, हाथरस निवासी केशव दुबे पुत्र शिव कुमार दुबे द्वारा राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़ित ने बताया कि उसने क्रेडिट कार्ड कंपनी को लोन प्रीक्लोज करने हेतु ईमेल किया था। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बातचीत के माध्यम से उसे विश्वास में लेकर ₹1,92,200 की रकम यूपीआई के माध्यम से ठग ली। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम हाथरस में मु0अ0सं0 19/25, धारा 318(4) BNS व 66D IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस टीम ने तत्परता और सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए पीड़ित की संपूर्ण धनराशि को पुनः प्राप्त किया। टीम ने NCRP पोर्टल से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की। ठगी में प्रयुक्त लाभार्थी बैंक खाता फ्रीज कराया। पूरी धनराशि को संरक्षित करते हुए 03 मई 2025 को पीड़ित के खाते में ट्रांसफर करा दी गई। धनराशि वापस पाकर केशव दुबे ने प्रसन्नता व्यक्त की और थाना साइबर क्राइम टीम का आभार जताते हुए प्रशंसा की।
📢 साइबर क्राइम थाना हाथरस की आमजन से अपील
- किसी भी अनजान कॉल, लिंक या व्यक्ति को OTP, PIN, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स साझा न करें।
- किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें।