हाथरस 01 मई । हाथरस बंद को आज ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा भी पूर्ण समर्थन दिया गया। इस क्रम में जिले के सभी ट्रांसपोर्टरों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को सफल बनाने में सहयोग किया। हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी नवजोत शर्मा, उत्तरप्रदेश मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सदस्य व जिला महासचिव राहुल गुप्ता ने पहले ही ट्रांसपोर्ट कारोबारियों से आह्वान किया था कि वे बंद का समर्थन करें और अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें।आज इस आह्वान का व्यापक असर देखने को मिला और जिलेभर में ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सभी गतिविधियाँ ठप रहीं। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी इस बंद में भागीदारी निभाई और शांति एवं अनुशासन के साथ अपना विरोध दर्ज कराया। ट्रांसपोर्ट जगत की यह एकजुटता जिले में बंद को प्रभावशाली और शांतिपूर्ण बनाए रखने में अहम रही। इस दौरान दीपक शर्मा, नवजोत शर्मा, राहुल गुप्ता, अमित बंसल, राजू मलिक, बंटी गौड़, पीयूष अग्रवाल एवं नीतेश गुप्ता के अलावा दर्जनों ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का सहयोग सराहनीय रहा।