हाथरस 01 मई । हाल ही में हाथरस के व्यापारियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा आयोजित एक बैठक में रात्रिकालीन आपात चिकित्सा सेवाओं की कमी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। यह चिंता पूरी तरह से जायज है। इसी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए हाथरस जनपद का एकमात्र एनएबीएच प्रमाणित मथुरा रोड स्थित सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। अस्पताल में प्रतिदिन दिन के समय मेडिसिन, हड्डी रोग, ईएनटी (कान-नाक-गला), सर्जरी एवं अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं रात में एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. हरेंद्र देव इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों से कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीज को उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
सभी प्रमुख सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध
- मेडिकल स्टोर
- पैथोलॉजी लैब
- डिजिटल एक्स-रे
- ईसीजी
- इमरजेंसी विभाग
- आईसीयू
- ऑपरेशन थिएटर
- वातानुकूलित प्राइवेट रूम और जनरल वार्ड
- कंप्यूटरीकृत जांच सुविधाएं
यह वरिष्ठ चिकित्सक देंगे सेवाएं
- डॉ. एम.सी. गुप्ता (वरिष्ठ फिजिशियन)
- डॉ. रजत गुप्ता (एम.डी., मेडिसिन)
- डॉ. सौरभ महेश गुप्ता (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. रोहित महेश गुप्ता (ईएनटी विशेषज्ञ)
पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. मुकेश चंद्रा ने बताया कि अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ सेवा, समर्पण और विश्वास के साथ मरीजों की देखभाल में जुटा हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में वे बेझिझक 24 घंटे उपलब्ध इन सेवाओं का लाभ उठाएं।