सासनी 01 मई । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सासनी कस्बा पूर्ण रूप से बंद रहा। सुबह से ही व्यापारियों ने देश के प्रति अपनी एकजुटता का संदेश दिया। कस्बे की सब्जी मंडी से लेकर जूस के ठेले तक नहीं लगाए गए, और अधिकांश निजी शिक्षा संस्थानों ने भी अपनी संस्थाओं को बंद करके व्यापारियों का समर्थन किया। सैकड़ों की संख्या में व्यापारी एकजुट होकर पूरे शहर में बाइक रैली निकालते हुए “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। बाइक रैली के बाद उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकवाद के खिलाफ अपनी कड़ी निंदा की। व्यापारियों ने कहा कि वे सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और आतंकवादियों को सख्त सजा मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर व्यापारियों में निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, अलोक वार्ष्णेय, विकास सिंह, प्रवीण सर्राफ, संजय कुशवाह, आशीष लवानिया, गिरीश वार्ष्णेय, विपुल लुहाड़िया, हनी अग्रवाल, आचार्य खगेंद्र शास्त्री, हर्षित वार्ष्णेय, कमल वार्ष्णेय, लालता प्रसाद माहौर, नीरज वार्ष्णेय, विजय सक्सेना, ममतेश वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, डॉ. विकास सिंह सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे। यह आंदोलन आतंकवाद के खिलाफ व्यापारी समुदाय की एकजुटता और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग को दर्शाता है।