सासनी 01 मई । उप जिलाधिकारी सासनी ने जानकारी दी है कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तालाबों के दस वर्षीय पट्टे आवंटन हेतु पट्टा शिविर का आयोजन दिनांक 13 मई 2025 को प्रातः 11 बजे से सासनी तहसील मुख्यालय पर किया जाएगा। यह आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता नियमावली 2016 के तहत किया जाएगा। 0.2 हेक्टेयर से 2.00 हेक्टेयर तक के तालाबों का लगान ₹2,000 प्रति एकड़, जबकि 2.00 हेक्टेयर से बड़े तालाबों पर ₹10,000 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। राजस्व कोड की वरीयता और मछुआ समुदाय को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक आवेदक 13 मई को निर्धारित समय पर तहसील मुख्यालय पर उपस्थित होकर आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
इन ग्रामों में मिलगा तालाबों का पट्टा
विजाहरी, अमरपुरघनां, नगला उम्मेद, औधुआ, अखईपुर, लौहर्रा, रूदायन, हर्दपुर, बसगोई, छौंडा गढ़ौआ, नगला गढ़ू, महमूदपुर बरसें, खोरना, शाहपुर खुर्द, रहना, गढ़ी नंदराम, अजरोई, तिलौठी, अलीपुर, मोहरिया, जिरौली, द्वारिकापुर, खिटौली कटैलिया, सीकुर अकबरपुर, नदौना नगला लच्छी, नगला सिंह, लुटसान, फरौली, समामई रूहल, रामनगर, नगला विजैया, जनमासी, जलालपुर सासनी, ठूलई, धतरोई, दरियापुर, हडौली, उसवा, निमामई, ततारपुर, तथा छौंक आदि गाँवों के तालाब शामिल हैं।