हाथरस 01 मई । सहायक निदेशक (सेवायोजन) डॉ. पीपीसी शर्मा ने जानकारी दी है कि जिले के समस्त विकास खंडों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। यह मेले एसआईएस सिक्योरिटी दिल्ली कंपनी के माध्यम से आयोजित होंगे, जिसमें युवाओं को रोजगार का सीधा अवसर मिलेगा।
रोजगार मेला कार्यक्रम की तारीखें :
- 05 व 06 मई 2025 – मुरसान ब्लॉक
- 07 व 08 मई 2025 – सहपऊ ब्लॉक
- 09 व 10 मई 2025 – हसायन ब्लॉक
- 12 व 13 मई 2025 – सासनी ब्लॉक
- 19 व 20 मई 2025 – सिकंद्राराऊ ब्लॉक
- 21 व 22 मई 2025 – सादाबाद ब्लॉक
- 23 व 24 मई 2025 – हाथरस ब्लॉक
डॉ. शर्मा ने युवाओं से अपील की है कि वे इन अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर संबंधित ब्लॉक में पहुंचकर भाग लें।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें – 8707068519, 9050500813, 7838282197