जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में हाथरस बंद का ऐलान, जामा मस्जिद कमेटी और मुस्लिम समाज ने की अपील

हाथरस 30 अप्रैल । बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हाथरस में 1 मई 2025 (गुरुवार) को बंद का ऐलान किया गया है। यह ऐलान जामा मस्जिद कमेटी और हाथरस के मुस्लिम समाज की ओर से किया गया है। इस हमले में 28 पर्यटकों की जान चली गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।
जामा मस्जिद हाथरस के काज़ी व मुफ्ती अकील अहमद नदवी ने हमले की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि इस हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि हम शहीद हुए नागरिकों के परिवारों के दुःख में बराबर के साझीदार हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।
कड़ी कार्रवाई की मांग
काज़ी अकील अहमद नदवी ने सरकार से मांग की है कि इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी देश की शांति और नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।
अमन और भाईचारे की अपील
उन्होंने देशवासियों, विशेष रूप से हाथरसवासियों से अमन, शांति और भाईचारे को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “हम सभी भारतीय हैं और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।”
1 मई को हाथरस बंद का आह्वान
जामा मस्जिद कमेटी और हाथरस के मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए 1 मई को हाथरस बंद रखने की अपील की है। इस दौरान सभी से शांतिपूर्ण तरीके से सहयोग देने का अनुरोध किया गया है।