हाथरस 30 अप्रैल । चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव दरकई में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित विपिन चौहान ने बताया कि वह अपनी माता को रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में छोड़कर रात को घर लौट आए और सो गए। सुबह जब वह उठे तो घर के कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो बक्से से ₹55,000 नकद, सोने के कुंडल, दो अंगूठियां, एक पैंडल और चांदी की पायजेब गायब थीं। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चंदपा कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और घटना की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का सुराग लगाया जाएगा।