हाथरस 30 अप्रैल । अक्षय तृतीया एवं भगवान विष्णु के छठे अवतार, विप्र कुल शिरोमणि महर्षि भगवान परशुराम जी के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर आज ब्राह्मण एकता परिषद पंजीकृत हाथरस के तत्वावधान में एक भव्य हवन एवं आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रावत कॉलोनी स्थित मां नगरकोट कांगड़ा धाम मंदिर पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक प्रमुख समाजसेवी अजय रावत ने विधिवत हवन और आरती कर पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त किया। इस पवित्र अवसर पर आचार्य गणेश वशिष्ठ जी के दिशा-निर्देशन में संपूर्ण अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिविधान से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विवेक रावत जिलाध्यक्ष, प्रशांत शर्मा नगर अध्यक्ष, शिवदेव दीक्षित जिला महामंत्री, प्रदीप शर्मा जिला उपाध्यक्ष, अजय रावत प्रमुख समाजसेवी, नंदकिशोर दीक्षित, पुनीत कुमार शर्मा (कूलर वाले),विक्रम सिंह रावत समाजसेवी, योगेश रावत, मुकेश कुमार शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, छोटेलाल राजौरिया, महेश दीक्षित, मल्लो गुरु, अरुण पचौरी, कृष्ण कुमार शर्मा, विवेक दीक्षित समेत विप्र बंधु उपस्थित रहे।