हाथरस 30 अप्रैल । अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को ब्रज की द्वारा देहरी के रामलीला ग्राउंड स्थित मंदिर श्री भखाभेड़ा महादेव पर विप्रकुल भूषण भगवान श्री परशुराम जी महाराज का जन्मोत्सव हर्ष और आनंद के साथ मनाया गया। कार्यक्रम आरंभ भगवान श्री परशुराम की मंगला आरती के साथ हुआ।जन्मोत्सव कार्यक्रम में नगर के प्रसिद्ध विप्र आचार्य सनत कुमार दीक्षित के आचार्युत्व में भगवान श्री परशुराम जी महाराज का अभिषेक पूजन आरंभ हुआ।जिसमें बतौर मुख्य यजमान के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हाथरस व पूर्व सांसद फलहपुरसीखरी श्रीमती सीमा उपाध्याय, विशाल सारस्वत, जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी व पूर्व अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा आदि ने अभिषेक पूजन कराया। इधर, सनत कुमार दीक्षित व उनके साथी मित्र बंधुओ ने मंत्र उच्चारण के साथ माहौल को सनातनी और सतयुगी बना दिया। मत्रोच्चारण के उद्घोष और पूजन सामग्री की उठाती अद्वितीय सुगंध माहौल को सनातन के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच रही थी। इधर विप्र समाज व अन्य समाजों के एकत्र हुए श्रद्धालुओं ने जमकर विप्र कुल भूषण भगवान परशुराम जी महाराज के गगन भेदी जय घोष किये। अभिषेक पूजन के बाद भगवान परशुराम का भव्य श्रृंगार किया गया और आगंतुकों को प्रसादी वितरण कर सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर आचार्य सनत कुमार दीक्षित के अलावा ऋषि कुमार कौशिक, प्रशांत शर्मा, कृष्ण बिहारी शर्मा कुरकुल, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर उपाध्याय, गुरुजी टेंट वाले, पं. संदीप कृष्ण भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष मेला भगवान परशुराम पं. महेश चेंद्र शर्मा, प्रखर वक्ता पं. गणेश जी महाराज, संजय केशव दीक्षित एडवोकेट आदि दर्जनों श्रद्धालुजन उपक्षित थे।