हाथरस 30 अप्रैल । जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस ‘सहेली’ ने बागला अस्पताल, हाथरस में “टीबी रोगी गोद योजना” के अंतर्गत 5 टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री, मानसिक संबल और स्वास्थ्य सहायता प्रदान की। इस सेवा कार्य में जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. विजयानन्द, डॉ. रितु गुप्ता, श्री मनोज उपाध्याय (DPPMC) एवं का मार्गदर्शन एवं सहयोग उल्लेखनीय रहा। साथ ही जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस ‘सहेली’अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय, फेडरेशन वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, उपाध्यक्ष इंदू शर्मा, सरिता अग्रवाल संगीता भदौरिया, रूमी आदि की सक्रिय सहयोग रहा।
इस अवसर पर समूह की ओर से यह संकल्प लिया गया —”जब तक देश में टीबी है, हम साथ हैं। सेवा, संवेदना और सहयोग से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है।” यह आयोजन केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सेवा, जागरूकता और संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया।