हाथरस 30 अप्रैल । सीबीएसई स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन हाथरस ने कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि यह बर्बर हमला हमारे देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा पर सीधा प्रहार है। हम इस जघन्य कृत्य में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके अदम्य साहस एवं बलिदान को नमन करते हैं। हमारी एसोसिएशन, केंद्र और राज्य सरकार से अपील करती है कि आतंकवाद के विरुद्ध कठोरतम एवं निर्णायक कार्रवाई की जाए। साथ ही, देश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं चाक-चौबंद किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने कहा कि हाथरस बंद को हमारा पूर्ण समर्थन प्राप्त है। यह बंद आमजन की पीड़ा, आक्रोश और न्याय की मांग की सशक्त अभिव्यक्ति है। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध एक संवैधानिक अधिकार है, और हमारी एसोसिएशन इस जनभावना के साथ पूरी दृढ़ता से खड़ी है। हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है। हम विद्यालयों में बच्चों के भीतर देशभक्ति, सामाजिक ज़िम्मेदारी और मानवीय मूल्यों के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इस संकट के समय में विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था एवं छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हम सब एकजुट हैं, सजग हैं और अपने राष्ट्र के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं।
इस दौरान डॉ. उमाशंकर शर्मा अध्यक्ष, एपी सिंह सचिव, देवेंद्र उपाध्याय कोषाध्यक्ष, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, दिनेश सेक्सरिया, बीएल शर्मा, रोरन सिंह, अरुण सिंह, राजकुमार सिंह उपाध्यक्ष, रजनेश कुमार उप सचिव, रणवीर पाठक संयुक्त सचिव कपिल लोहिया सहायक सचिव एवं समस्त स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे।