
अलीगढ़ 30 अप्रैल । मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीत, नृत्य व संगीत की त्रिवेणी प्रवाहित हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर मनीषा शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा अपने जीवन में जो भी करें, उसमें उत्कृष्टता और सकारात्मकता बनाए रखें। सफलता उन्हीं को मिलती है जो मेहनत और लगन से आगे बढ़ते हैं। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत, संगीत और नृत्य की त्रिवेणी ने माहौल को सांस्कृतिक और भावनात्मक रंगों से सराबोर कर दिया। प्रस्तुति पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल शिवेंद्र प्रताप व मिस फेयरवेल लुवांशी वाष्र्णेय को चुना गया। सभी विद्यार्थियों को उपहार दिए गए। संचालन दीपक व अर्जुन ने किया। इस अवसर पर देवाशीष चक्रवर्ती, डा. रामकृष्ण घोष, अजय राठौर, डा. प्रेमलता, उदय कुशवाह आदि थे। विद्यार्थियों में सुशांत, चंचल, जाहन्वी, ज्योति, मेघा, अंबिका आदि थे।