हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा, टाटा लोडर और ट्रक की टक्कर में 10 वर्षीय बच्चे की मौत, चालक गंभीर घायल

सिकंदराराऊ 28 अप्रैल । अलीगढ़-एटा हाईवे पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा गांव उमरावपुर के पास हुआ, जब रॉन्ग साइड पर जा रहे टाटा लोडर को एटा की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर में सवार ग्वालियर निवासी 10 वर्षीय पवन पुत्र रामशरण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोडर का चालक, भिंड (मध्य प्रदेश) निवासी 30 वर्षीय जीतू गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद आसपास के वाहन रुक गए और स्थानीय लोगों ने घायल चालक को लोडर के केबिन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चालक के बेहोश होने के कारण अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। इस हादसे में लोडर में कुल दो लोग सवार थे, जिनमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।