हाथरस 28 अप्रैल । कोतवाली सदर क्षेत्र में धन्नालाल बाग कालोनी में शिक्षिका के मकान का ताला लोड़कर चोर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए। शिक्षिका अपने परिवार के साथ फिरोजाबाद शादी समारोह में थी। वहां से लौटने के बाद सोमवार को जब वह घर पहुंची, तो मकान में चोरी की वारदात का पता चला। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। पीड़िता ने कोतवाली सदर में मकान चोरी की तहरीर दी है।
कोतवाली सदर क्षेत्र में धन्नालाल बाग कालोनी गली नंबर छह निवासी रूपम कुशवाहा पत्नी अमित कुशवाहा किला गेट स्थित सुरजोबाई इंटर कालेज में शिक्षिका है। शिक्षिका ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 24 अप्रैल को फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में गई थीं। सोमवार की दोपहर एक बजे वह और अन्य स्वजन घर लौटे, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। कालोनी में चोरी की वारदात की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ लग गई। शिक्षिका ने अंदर जाकर देखा तो एक कमरे का ताला भी टूटा हुआ था। बदमाश कमरे में रखी अलमारी का लाक तोड़कर आभूषण ले गए थे। कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। शिक्षिका ने बताया कि बदमाश करीब पांच लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां पहुंचकर कुछ लोगों से पूछताछ भी की। साथ ही अासपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने कहा कि मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस को मौके पर भेजकर छानबीन कराई गई है। शिकायत के आधार पर मामला पंजीकृत किया जाएगा। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।