हाथरस में शिक्षक के नाम पर फर्जी क्रेडिट कार्ड जारी, बैंक प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हाथरस 27 अप्रैल । कोतवाली सदर इलाके के अईयापुर निवासी हेमेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र नारायण प्रसाद पिप्पल शिक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने मीतई निवासी सुधीर कुमार और एचडीएफसी बैंक शाखा हाथरस के प्रबंधक व एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि उनके नाम से फर्जी केडिट कार्ड जारी कर दिया गया। इसके सम्बन्ध में जानकारी बैंक से की गई तो बैंक के अधिकारी ने समाधान कराए जाने का आवाश्सन दिया। आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि पूछकर हेमेंद्र प्रताप को बताया गया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रूपये से ज्यादा की निकासी हुई है। इसका समाध्यान कराने के लिए आश्वस्त किया गया। लेकिन समाधान न कर ईमेल आईडी पर एक धनराशि सैटिलमैन्ट पत्र 46,000 रुपए धनराशि जमा करने के लिए दबाब डाला गया। जब उसने कोई क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कराया है और उसने एक लाख रूपये से ज्यादा की रकम कभी भी निकासी नहीं की है तो सैटिलमैन्ट राशि जमा क्यों करे। इसके बारे में पूरी जानकारी की गई तो बता चला कि बैंक सुधीर कुमार पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी मीतई थाना चंदपा ने उसके नाम से जारी फर्जी क्रेडिट कार्ड से रकम की निकासी की है। आरोप है कि केडिट कार्ड बिना बैंक के किसी कर्मचारी की मिली भगत के जारी नहीं हो सकता है, एचडीएफसी बैंक के किसी कर्मचारी व सुधीर कुमार ने धोखाधड़ी की है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।