अलीगढ़ 25 अप्रैल । देवीलाल ट्रस्ट द्वारा बेसवां अलीगढ़ में 18 से 21 अप्रैल तक पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी महावीर जैन की प्रतिमा स्थापित की गई। 4 दिनों तक चले पंचकल्याणक महोत्सव में शोभा यात्रा, स्वामी महावीर जैन के गर्व से लेकर मोक्ष प्राप्ति तक केे जीवन चक्र को दर्शाया गया। कार्यक्रम में मंगलायतन विश्वविद्यालय के करीब 40 विद्यार्थियों ने मयंक जैन के नेतृत्व में सेवा कार्य किया। विद्यार्थियों ने व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन देखा एवं जैन धर्म पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसके लिए आयोजन समिति ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
कुलपति प्रो. पी.के दशोरा ने जैन धर्म के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पंच तत्व न केवल प्रकृति के आधार हैं, बल्कि जैन धर्म के पंचकल्याणक आयोजनों से जुड़े हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे जीवन में नीतिपूर्ण आचरण अपनाएं और धर्म एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित रहें। इस अवसर पर कुलसचिव ब्रिगेडियर समर वीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, हॉस्टल वार्डेन लक्ष्मण सिंह ने सम्मानित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
स्वयं सेवकोें में अंशिका जैन, अर्पित जैन, अमन जैन, आयुष जैन, नमन, जैनम, आर्यन, शुभम, हर्षित, निखिल, रोहित, आदित्य चौधरी, अंकेश, युवराज, सम्यक, निवेश, आशीष, यश, रजत, दिव्यांशी, हर्षिता, सोमी, प्रतिज्ञा, प्रास्वी, गरिमा, सौम्या और सृष्टि जैन ,सत्यम रोशन ,लवकेश, बृजगोपाल सहित अनेक विद्यार्थी रहे।