सिकंदराराऊ (हसायन) 24 अप्रैल । कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से मारपीट और गाली-गलौज की तीन घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई की है। गांव नगला पोपी में ज़मीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
नगला रति में विवाहिता के साथ मारपीट का आरोप
वहीं सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला रति में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। विवाहिता ने घटना की जानकारी अपने मायके पक्ष को दी, जिसके बाद परिजन उसे कोतवाली लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
बस्तोई में मामूली बात पर हुआ विवाद
एक अन्य घटना में गांव बस्तोई में मामूली विवाद को लेकर कुछ युवकों और एक परिवार के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कुछ युवकों पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ितों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा और आरोपितों में से कुछ को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि तीनों मामलों में जांच जारी है, दोषियों के विरुद्ध साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।