हाथरस 24 अप्रैल । थाना साइबर क्राइम हाथरस की टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार एक पीड़ित को बड़ी राहत दिलाते हुए उसके खाते से धोखाधड़ीपूर्वक निकाली गई दो लाख नौ हजार तीन सौ बत्तीस रुपये की संपूर्ण राशि वापस कराई है। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के बसंत व्यू कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता शरद अग्रवाल ने दिनांक 17 अप्रैल को राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें Max Life Insurance का प्रीमियम भरने हेतु एक लिंक भेजा गया था। उक्त लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से ₹2.09 लाख की राशि कट गई।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर थाना टीम ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की। जांच के दौरान टीम द्वारा पीड़ित के बैंक खाते से निकली राशि का विवरण प्राप्त कर संबंधित लाभार्थी के बैंक खाते को डेबिट फ्रीज कराया गया तथा रकम को सुरक्षित किया गया। इस सतर्कता और सक्रियता के चलते, दिनांक 22 अप्रैल को उक्त पूरी धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में पुनः जमा करा दी गई। शरद अग्रवाल ने साइबर क्राइम थाना पहुँचकर पुलिस टीम का आभार प्रकट किया और उनकी तत्परता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
जनहित में साइबर थाना हाथरस की अपील
कोई भी व्यक्ति किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें तथा अपनी बैंक से संबंधित गोपनीय जानकारी जैसे खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी आदि किसी के साथ साझा न करें। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।