फिरोजपुर/नई दिल्ली 24 अप्रैल । भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को फिरोजपुर सीमा क्षेत्र में हिरासत में ले लिया। जवान की पहचान कांस्टेबल पी.के. सिंह के रूप में हुई है, जो बीएसएफ की 24वीं बटालियन से जुड़े हैं।जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल पी.के. सिंह सीमावर्ती क्षेत्र में फसल काट रहे किसानों की सुरक्षा में तैनात थे, जब वे कथित रूप से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए। इसके बाद चेनाब रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया और एक अज्ञात स्थान पर पूछताछ के लिए ले जाया गया। हिरासत के दौरान बीएसएफ जवान की आंखों पर पट्टी बांध दी गई। पाक रेंजर्स ने उनके पास से एक वीपीएन जी2 गन, तीन मैगजीन, 60 राउंड गोलियां, पानी की बोतल, दो मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती, टॉर्च, वॉकी टॉकी सेट, लाइटर और कपड़े का थैला बरामद किया है।
बीएसएफ के डीजी डी.के. पाठक ने कहा कि पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क स्थापित किया गया है और जवान की सुरक्षित वापसी के लिए फ्लैग मीटिंग की मांग की गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जवान को शीघ्र वापस लाया जाएगा। इस घटना के पीछे का समय भी विशेष महत्व रखता है, क्योंकि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई है। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। ऐसे में यह घटना दोनों देशों के बीच और तनाव बढ़ा सकती है।