सासनी 24 अप्रैल । सासनी क्षेत्र के गांव नगला खंदा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पति ने खुद के गले पर भी चाकू से वार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी विष्णु को अपनी पत्नी सोनम के चरित्र पर शक था। इसी को लेकर उसने पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और फिर गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। इसके बाद विष्णु ने अपने गले पर भी चाकू से वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर सोनम को बाहर निकाला और उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बागला रेफर कर दिया गया है। घटना की खबर मिलते ही सोनम के मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। वहीं पुलिस ने आरोपी पति विष्णु को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद और शक से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।