हाथरस 24 अप्रैल । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), हाथरस सिटी शाखा ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तीव्र निंदा करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजा है। इस हमले में 28 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या की गई थी। आईएमए हाथरस सिटी के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. गुप्ता के नेतृत्व में जारी इस पत्र में आईएमए के सभी सदस्यों ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। ज्ञापन में आतंकवादियों और उन्हें संरक्षण देने वालों के प्रति सख्त रुख अपनाने की अपील की गई है, ताकि भविष्य में कोई भी भारत की ओर बुरी निगाह डालने का साहस न कर सके।
इस ज्ञापन पर आईएमए के सचिव डॉ. विनोद सक्सेना, कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता सहित संस्था के अनेक वरिष्ठ डॉक्टरों ने हस्ताक्षर किए हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि भारत को पूरी दुनिया में एक मजबूत और निडर राष्ट्र के रूप में उदाहरण पेश करना चाहिए। आईएमए हाथरस के इस कदम को जिले भर में सराहना मिल रही है, और यह संदेश जा रहा है कि मेडिकल समुदाय भी देशहित के मुद्दों पर एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद कर सकता है।