हाथरस 23 अप्रैल । कल अखंड भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इस भीषण घटना के विरोध में, आज हाथरस के अधिवक्ताओं द्वारा आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी तथा अधिवक्ता उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन ने इस मौके पर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देश की अखंडता, शांति और सुरक्षा के लिए ऐसे कायराना हमलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद की और सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।