हाथरस 23 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (ADHR) द्वारा मंगलवार देर शाम नई धर्मशाला से शहीद पार्क तक एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कैंडल मार्च में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक, जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष कमलकांत दोबराबाल सहित सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि “यह हमला सिर्फ निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की अखंडता और मानवता पर सीधा प्रहार है। पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे शांति के नहीं, केवल विनाश के रास्ते पर हैं।”
ADHR पदाधिकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि “अब समय आ गया है कि आतंक के इस अड्डे पाकिस्तान का इज़रायली नीति की तर्ज पर संपूर्ण खात्मा किया जाए। पाकिस्तान से सभी प्रकार के संबंध और समझौते तत्काल प्रभाव से समाप्त कर, एक निर्णायक युद्ध की ओर कदम बढ़ाया जाए।”
वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि आतंक पर अंतिम प्रहार केवल यही सरकार कर सकती है और भारत की जनता सरकार से जल्द बड़ी कार्यवाही की उम्मीद कर रही है। मार्च के दौरान लोगों के चेहरों पर ग़ुस्सा और दुख साफ झलक रहा था। हाथों में जलती मोमबत्तियाँ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद खत्म करो’ जैसे नारों से शहर की फिजा गूंज उठी।