सिकंदराराऊ (हसायन) 23 अप्रैल । ग्राम पंचायत लोधीपुर करारमई पट्टी देवरी के पास जाऊ नहर पुल पर ढकेल लगाकर पेटीज और मोमोज बेच रहे युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। घटना का कारण युवक द्वारा ढकेल के पास शराब पीने से मना करना बताया जा रहा है। पीड़ित गणेश पुत्र राजकुमार, निवासी करारमई पट्टी देवरी, ने कोतवाली में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि वह रोजाना की तरह शाम लगभग 7 बजे ढकेल पर सामान बेच रहा था। इसी दौरान गांव करारमई के एक युवक ने ढकेल से सामान खरीदने के बाद वहीं खड़े होकर शराब पीना शुरू कर दिया। जब गणेश ने शराब पीने से मना किया, तो आरोपी युवक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। गणेश ने पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।