सिकंदराराऊ (हसायन) 23 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से आहत होकर राष्ट्रीय हिन्दू साम्राज्य संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस नृशंस हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की गई। इस अवसर पर अंडौली मार्ग स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर संगठन के संस्थापक अनमोल गुप्ता की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगठन की प्रमुख माँगें
भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की माँग। आतंकी संगठनों का समूल नाश कर, इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की अपील। केंद्र सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की गुहार।
अनमोल गुप्ता ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और पर्यटकों की सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी देशवासियों से इस दुखद घड़ी में एकजुट रहने और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की अपील की।