Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 23 अप्रैल । उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने कुल 15 आइपीएस अधिकारियों के तैनाती में बदलाव किया है, जिनमें सात जिलों के एसपी शामिल हैं। इसके अलावा, बीते दिनों पदोन्नति पाकर डीआइजी बने दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नवीन तैनाती :

  1. सुधा सिंह (पूर्व एसएसपी झांसी) – डीआइजी रेलवे लखनऊ

  2. प्रबल प्रताप सिंह (पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ) – एसपी महोबा

  3. पूजा यादव (सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद) – सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़

  4. बीबीजीटीएस मूर्थी (एसपी कानपुर देहात) – एसएसपी झांसी

  5. अरविन्द मिश्रा (एसपी उप्र पावर कारपोरेशन) – एसपी कानपुर देहात

  6. चक्रेश मिश्र (एसपी सीतापुर) – एसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ

  7. अमित कुमार (द्वितीय) (सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़) – सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद

  8. अंकुर अग्रवाल (एसपी बांदा) – एसपी सीतापुर

  9. पलाश बंसल (एसपी महोबा) – एसपी बांदा

  10. आलोक प्रियदर्शी (डीआइजी/एसपी फतेहगढ़) – अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था, कमिश्नरेट गाजियाबाद

  11. अभिषेक यादव (एसपी रेलवे, प्रयागराज) – एसपी पीलीभीत

  12. प्रशान्त वर्मा (एसपी रेलवे लखनऊ) – एसपी रेलवे प्रयागराज

  13. अविनाश पांडेय (एसपी पीलीभीत) – सेनानायक एकवीं वाहिनी एसएसएफ, लखनऊ

  14. आरती सिंह (पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट कानपुर) – एसपी फतेहगढ़

  15. रोहित मिश्रा (एसपी डीजीपी मुख्यालय) – एसपी रेलवे लखनऊ

यह फेरबदल पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्षम बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page