हाथरस 23 अप्रैल । थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस 315 बोर, और एक लाइसेंसी रायफल 315 बोर के साथ 02 जिन्दा कारतूस मय लाइसेंस बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा चलाए गए फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सादाबाद गेट तिराहा के पास भीमा पहलवान पुत्र भूदेव सिंह एवं रिंकू यादव पुत्र नरेश यादव को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा और एक लाइसेंस प्राप्त रायफल बरामद हुई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों के बारे में जानकारी :
1. भीमा पहलवान पुत्र भूदेव सिंह (निवासी पैतखेडा थाना खन्दौली, जिला आगरा, हाल निवासी भूतेश्वर बगीची नाई का नगला, थाना कोतवाली नगर, जनपद हाथरस) – शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व में भी जेल जा चुका है। इसके खिलाफ कई अभियोग पंजीकृत हैं।
2. रिंकू यादव पुत्र नरेश यादव (निवासी मौहल्ला कोटला, थाना दक्षिण, जनपद फिरोजाबाद)।