हाथरस 23 अप्रैल । थाना हाथरस गेट पुलिस ने राजकीय जिला पुस्तकालय से हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए विंडो एसी, इंटरनेट केबल, और राउटर बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि ममता उपाध्याय राजकीय जिला पुस्तकालय की कर्मचारी हैं। उन्होंने थाना हाथरस गेट में सूचना दी थी कि 21 अप्रैल 2025 को अज्ञात चोरों द्वारा रात के समय पुस्तकालय से इंटरनेट केबल, राउटर, और 1 विंडो एसी चोरी कर लिया गया। इस सूचना के आधार पर थाना हाथरस गेट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस ने इस घटना का सफल अनावरण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया। इसके परिणामस्वरूप थाना हाथरस गेट पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए रमनपुर स्थित BSA ऑफिस के पास से एक आरोपी गोविन्दा पुत्र गुरेन्द्रपाल सिंह निवासी BSA आफिस के पास रमनपुर थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई सामग्री विंडो एसी, इंटरनेट केबल, और राउटर बरामद हुई। आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना हाथरस गेट पुलिस ने विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।