विनायक इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण की पहल, बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

हाथरस 22 अप्रैल । आज विनायक इंटरनेशनल स्कूल,हाथरस के कक्षा 9वीं और 10वीं के बच्चों ने Earth Day के अवसर पर अपनी पृथ्वी को सुंदर और स्वच्छ बनाने का प्रण लिया। इस पहल के तहत, उन्होंने पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा। इस गतिविधि से बच्चों ने न केवल पौधों के महत्व को समझा, बल्कि उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका को भी पहचाना। पौधारोपण जैसी गतिविधियों से बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर, बच्चों ने सीखा कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण अनुकूल आदतें अपनाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। इस तरह की गतिविधियाँ निश्चित रूप से भविष्य के लिए एक स्वस्थ और हरित पृथ्वी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।