लखनऊ 22 अप्रैल । यूपी सरकार ने देर रात ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए 33 आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी है। योगी सरकार ने बीते कई सालों से यूपी सरकार के सूचना विभाग में निदेशक की भूमिका निभा रहे शिशिर सिंह की जगह विशाल सिंह को नया सूचना निदेशक बनाया है। एल वेंकटेश्वर लू को प्रमुख सचिव परिवहन व यूपी सड़क राज्य परिवहन निगम के पद से हटाते हुए समाज कल्याण का प्रभार यथावत रखा गया है। वहीं प्रयागराज के सीडीओ गौरव कुमार को लखनऊ का नगर आयुक्त बनाया गया है। वर्तमान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह यूपीनेडा के निदेशक के साथ ही यूपी रिन्यूएबल ऐंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एमडी की भी जिम्मेदारी दी गई है।
शिशिर सिंह को मिला MSME विभाग
प्रमुख सचिव स्टांप अमित गुप्ता को परिवहन विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। एक अहम बदलाव में सूचना निदेशक शिशिर को एमएसएमई विभाग में विशेष सचिव के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी बोर्ड बनाया गया है। भदोही के डीएम विशाल सिंह नए सूचना निदेशक होंगे।
कई जिलों के डीएम-कमिश्नर बदले
वाराणसीके कमिश्नर कौशल राज शर्मा को सीएम का सचिव बनाया है। उनकी जगह वाराणसी के मौजूदा डीएम एस राजलिंगम नए कमिश्नर होंगे। विशेष सचिव सीएम सत्येंद्र कुमार वाराणसी के डीएम बनाए गए हैं। हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा को सूडा का निदेशक, मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडेय को हापुड़ का डीएम व गोरखपुर के सीडीओ संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
अलीगढ़ के जाइंट मैजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी अब गोरखपुर के नए सीडीओ होंगे। बरेली के डीएम रविंद्र कुमार-2 को आजमगढ़ का डीएम और वहां के मौजूदा डीएम नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव सीएम की जिम्मेदारी दी गई है। अम्बेडकरनगर के डीएम अविनाश सिंह अब बरेली के डीएम होंगे जबकि यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला को अम्बेडकर नगर के डीएम का चार्ज दिया गया है।