सिकंदराराऊ (हसायन) 22 अप्रैल । हसायन क्षेत्र स्थित गांव जरेरा में सोमवार रात्रि प्रेम प्रसंग से जुड़ी पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना में दोनों पक्षों के एक-एक युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छह माह पूर्व जरेरा निवासी बृजमोहन के भाई की पत्नी, जो दो बच्चों की मां है, गांव के ही पड़ोसी युवक जितेन्द्र उर्फ जीतू के साथ घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वह अपने प्रेमी जितेन्द्र के साथ गांव लौट आई और पति के घर के पास ही रहने लगी। तब से दोनों पक्षों में लगातार तनाव बना हुआ था। सोमवार रात को जितेन्द्र ने शराब के नशे में बृजमोहन के परिवार के पास जाकर अभद्रता, गाली-गलौज और टीका-टिप्पणी शुरू कर दी। मंगलवार सुबह जब नशा उतरने के बाद बृजमोहन ने इस व्यवहार को लेकर जितेन्द्र से पूछताछ की, तो बात बिगड़ गई और दोनों के बीच मारपीट हो गई। झगड़े में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भेज दिया। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी पुरानी रंजिश के चलते हुई है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, और तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।