Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 22 अप्रैल । कस्बा के गढ़ी खेरा निवासी अमित कुमार ने कोतवाली में लि​खित तहरीर दी है। तहरीर में उसने लिखा कि सोमवार सुबह उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ मां भद्रकाली म​न्दिर में दर्शन करने की कह कर घर से गई थी। वह आजतक वापस नहीं लौटी । उसने पत्नी और बच्चों को काफी तलाश किया है । उसने मायके पक्ष भी उसकी जानकारी ली है। मायके से पत्नी के पिता भी कस्बा में आ गए हैं । पुलिस ने तहरीर लेकर महिला की खोजबीन का प्रयास शुरू ​दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page