हाथरस 22 अप्रैल । सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. जगदीश लवानिया की चतुर्थ पुण्य स्मृति पर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह साहित्यिक आयोजन 23 अप्रैल को शाम 7:00 बजे रामोजी रिजॉर्ट्स, अलीगढ़ रोड पर आयोजित होगा, जिसमें देश के जाने-माने कवि और गीतकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहेंगी कानपुर से सुप्रसिद्ध गीत और ग़ज़ल गायिका शबीना अदीब, बाराबंकी से गीतकार गजेन्द्र प्रियांशु, हाथरस से पदम अलबेला, बदायूं से सोनरूपा विशाल, गाज़ियाबाद से ओज के कवि मोहित शौर्य, फिरोज़ाबाद से प्रवीण पांडे, तथा मैनपुरी से हास्य रस के सम्राट सतीश मधुप, जो कार्यक्रम का संचालन भी करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रज कला केंद्र के वरिष्ठ केंद्रीय उपाध्यक्ष दीपक गोयल करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राहुल पांडे, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिंह, एवं मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी नीरज शर्मा, प्रभारी कलेक्ट्रेट राज बहादुर, अधिशासी अधिकारी विद्युत विभाग अभिषेक सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति अधिकारी बेगम जरीना बानो, अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह एवं अग्नि सामान अधिकारी आर.के. वाजपेयी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। अति विशिष्ट अतिथियों में बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छोकर, आर.डी. गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव, विजन कॉलेज के अध्यक्ष विशाल पांडे एवं मंगलायतन यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक डॉ. राजीव शर्मा शामिल होंगे।
कार्यक्रम की संयोजक एवं डॉ. लवानिया की पुत्रवधू डॉ. प्रीति लवानिया व उनके पुत्र ललित लवानिया ने जानकारी दी कि इस वर्ष डॉ. जगदीश लवानिया स्मृति सम्मान देश की प्रसिद्ध गीतकारा शबीना अदीब को प्रदान किया जाएगा। डॉ. प्रीति ने बताया कि यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि नई पीढ़ी को ब्रज भाषा और साहित्य के प्रति आकर्षित करने का प्रयास भी है। ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने इसे श्रवण कुमार की परंपरा को जीवंत करने वाला आयोजन बताया, वहीं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अनिल बोहरे ने इसे एक अभूतपूर्व सांस्कृतिक संध्या करार दिया। कार्यक्रम की तैयारी के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में ब्रज कला केंद्र के हरिशंकर वर्मा, निखिल वर्ती पाठक, राज बहादुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।