हाथरस 21 अप्रैल । थाना कोतवाली नगर पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरफरा रोड स्थित खाली पड़े प्लॉट के पास से सन्नी पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम अईयापुर खुर्द, थाना कोतवाली नगर, जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।