हाथरस 19 अप्रैल । तहसील समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने विकास खंड हाथरस के प्राथमिक विद्यालय कोका, ग्राम पंचायत ककोरी और ग्राम पंचायत कोका में चल रहे शासकीय कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, जल आपूर्ति और चकमार्ग निर्माण से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय कोका में 168 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 121 उपस्थित मिले। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों से सम-विषम संख्याओं पर प्रश्न पूछकर पढ़ाई का स्तर परखा गया। सभी छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति, यूनिफॉर्म में आना और पुस्तकें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सात सदस्यीय स्टाफ, जिसमें 1 प्रधानाचार्य (अनुपस्थित), 5 सहायक अध्यापक और 1 शिक्षा मित्र तैनात हैं।
कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी
ग्राम पंचायत ककोरी में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत 3 गांवों को कवर किया जा रहा है। 789 में से 587 घरों में कनेक्शन, 12.75 किमी में से 11.10 किमी पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। ट्यूबवेल और विद्युत कनेक्शन का कार्य पूर्ण, लेकिन ओवरहेड टैंक निर्माण शुरू नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ION एक्सचेंज को नोटिस जारी करने और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रगति पर निगरानी तेज
ग्राम कोका में बनवारी लाल के खेत से भूरा की समर तक 550 मीटर चकमार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर। 281 मीटर कार्य पूर्ण, ₹56,069 की धनराशि व्यय और 227 मानव दिवस सृजित। जिलाधिकारी ने अधिक मजदूर लगाकर कार्य शीघ्र पूरा करने और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम प्रधान, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता जल निगम (ग्रामीण), कार्यदायी संस्था प्रभारी इत्यादि।