
पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक के कारण दो युवकों की जान चली गई। दोनों का इलाज बागला जिला अस्पताल में किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटनाक्रम से उनके परिजन शोक में डूब गए हैं। पहला मामला हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी 40 वर्षीय अफाक का है। उनके चचेरे भाई ने बताया कि अफाक ने बुधवार को दिन में खेतों में पानी लगाया था। रात में मजदूरों से भूसा भरवाकर घर लौटे और हाथ पैर धोकर खाना खाकर सो गए। सुबह जब वह नहीं उठे, तो परिजनों ने उन्हें जगाया, लेकिन जब वह नहीं उठे, तो उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अफाक अपनी पत्नी और दो वर्षीय बच्ची को बिलखता हुआ छोड़ गए।
दूसरी घटना कासगंज जिले के गांव धातऊ निवासी 40 वर्षीय धर्मेन्द्र की है। धर्मेन्द्र को उच्च रक्तचाप की बीमारी थी और उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ बस से हाथरस आ रहे थे, जहां उन्हें दवा लेनी थी। बस में उनकी तबीयत बिगड़ी और पत्नी ने उन्हें बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें दवा दी, लेकिन दवा खाने के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी। धर्मेन्द्र के तीन बेटियां और एक बेटा है, और वह एक गरीब परिवार से थे। चिकित्सकों ने दोनों युवकों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।