हाथरस 15 अप्रैल । जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। हादसे में इंडियन नेवी के जवान सुमित उर्फ छोटू, उनके बड़े भाई अमित और मौसा योगेश कुमार की मृत्यु हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना सुबह करीब आठ बजे हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव महौं के पास हुई, जहां फिरोजाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार ईको वैन ने पहले बाइक और फिर स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक और स्कूटी सड़क किनारे बंबे में जा गिरे।
विशाखापट्टनम से छुट्टी पर आए थे नेवी जवान
मुरसान क्षेत्र के गांव पदू निवासी सुमित उर्फ छोटू भारतीय नौसेना में तैनात थे और इस समय विशाखापट्टनम में पोस्टेड थे। वह हाल ही में छुट्टी पर गांव आए थे। सोमवार को वह अपने बड़े भाई अमित के साथ तिरस्कार में शामिल होने के लिए जलेसर के छोकरा का नगला गांव गए थे। रात में वे अपनी ननिहाल चिरगांव चले गए और मंगलवार सुबह गांव लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
मौके पर ही दो की मौत, तीसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
हादसे में सुमित और उनके मौसा योगेश कुमार (निवासी शिव कालोनी, सिकंदराराऊ) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अमित और स्कूटी पर सवार योगेश के बेटे निमेष गंभीर रूप से घायल हो गए। ईको चालक विजय (निवासी थाना नारखी, फिरोजाबाद) भी बुरी तरह घायल हुआ है। सभी घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अमित ने भी दम तोड़ दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सुमित और अमित ही माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनके पिता नारायण हरि गांव में खेती करते हैं। एक साथ दोनों बेटों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। सुमित के चचेरे भाई सचिन पुत्र हरीश की तहरीर पर ईको चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
सीओ सिकंदराराऊ श्यामवीर सिंह ने बताया कि “घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई है और दो घायल हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”