हाथरस 14 अप्रैल । भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर ओढ़पुरा तिराहा स्थित पंचतीर्थ अंबेडकर पार्क में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि की अध्यक्षता में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सांसद अनूप प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा, “बाबा साहब केवल संविधान के शिल्पकार नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रतीक हैं। आज का दिन उनके विचारों को आत्मसात कर समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लेने का दिन है।” उन्होंने उपस्थित जनसमूह से “शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो” के मूलमंत्र को अपनाने की अपील की।
जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने डॉ. आंबेडकर के संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए कहा, “बाबा साहब का जीवन हमें समानता, न्याय और सामाजिक समरसता की प्रेरणा देता है। शिक्षा को उन्होंने अधिकार नहीं, कर्तव्य माना और यही दृष्टिकोण हमें अपनाना चाहिए।”
इस मौके पर नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा तैनात कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सांसद, जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सुनील वर्मा, सतेन्द्र सहित अन्य अधिकारियों एवं नागरिकों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।