हाथरस 13 अप्रैल । भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के तहत, कल दिनांक 14 अप्रैल 2025 को प्रातः 8:00 बजे अग्निशमन केन्द्र, हाथरस पर शोक परेड का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में किया जा रहा है, जिसमें कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। शोक परेड में जिलाधिकारी हाथरस, पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस सहित अन्य अधिकारीगण भाग लेंगे एवं शहीदों को पिन फ्लैग कर नमन करेंगे। इस अवसर पर जिले के सभी पत्रकार बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
इस दिन को स्मरण करने का उद्देश्य 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर हुए भीषण अग्निकांड में 66 अग्निशमन कर्मियों की शहादत को याद करना है। ‘फोर्ट स्टाईकाइन’ नामक जहाज, जिसमें गोला-बारूद और अन्य ज्वलनशील सामग्री लदी थी, में आग लग गई थी। आग बुझाने में लगे अग्निशमन कर्मियों की उस दौरान एक विस्फोट में जान चली गई। तभी से 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है।
सेवा सप्ताह की शुरुआत
इसके साथ ही 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस सप्ताह में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे:
शोक परेड और फायर रैली
शहीदों को श्रद्धांजलि के बाद मुख्य चौराहों एवं बाजारों में फायर रैली निकालकर लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
शैक्षणिक संस्थानों में प्रतियोगिताएं
निबंध, चित्रकला एवं व्याख्यान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी।
अग्नि सुरक्षा निरीक्षण एवं मॉक ड्रिल
बहुखण्डीय भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं सभागारों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान
ग्रामीण अंचलों में भी विशेष अभियान चलाकर प्रचार सामग्री वितरित की जाएगी एवं लोगों को आग से बचाव के उपाय बताए जाएंगे।