हाथरस 11 अप्रैल । गत वर्षो की भांति सासनी में समस्त वार्ष्णेय समाज के तत्वाधान में श्री अक्रूर जी शोभा यात्रा समिति द्वारा वार्ष्णेय कुल प्रवर्तक परम श्रद्धेय श्री अक्रूर जी महाराज की शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली गई। इस शोभा यात्रा का आरंभ 21 वर्ष पूर्व स्व इं नमेश चंद्र वार्ष्णेय जी (पूर्व चेयरमैन-सासनी) द्वारा किया गया था। सर्व प्रथम प्रातः 10 बजे अक्रूर जी की मूर्ति को महेश चंद्र वार्ष्णेय प्रिंसिपल साहब द्वारा निर्देश चंद्र वार्ष्णेय के आवास से गोला कुआँ महादेव मंदिर पर स्थापित करके हवन यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न किया गया तदोपरान्त कार्यक्रम का उद्घाटन बैंड-बाजों के साथ राजीव वार्ष्णेय नगर पंचायत अध्यक्ष सासनी द्वारा फीता काटकर एवं अक्रूर महाराज को माल्यार्पण करके किया गया। सभी कमेटी के मेंबर्स द्वारा 51 दीपों की आरती की गई। शोभायात्रा का ध्वजारोहण लालाबाबू वार्ष्णेय सर्राफ द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के संयोजक चंद्र प्रकाश वार्ष्णेय, सहसंयोजक सुनील वार्ष्णेय दवाई वाले एवं अनिल वार्ष्णेय रहे। संयोजक द्वारा सभी अतिथियों को प्रतिक चिन्ह भेट किये गए एवं शोभयात्रा में जुड़ने पर आभार व्यक्त किया गया। पूरी शोभायात्रा में 30 विभिन्न प्रकार की धार्मिक, सांस्कृतिक झांकियां सम्मिलित रही जिसमें मुख्य आकर्षण श्री अक्रूर जी का डोला, ठाकुर जो का डोला, नंदी प्रस्तुति, लव खुश मंचन, अयोध्या वाले रामजी, श्रीनाथजी विग्रह स्वरूप, शंकर बैंड दिल्ली इत्यादि रहे।
कार्यक्रम में संजय कुमार बड़ेल, नरेश वार्ष्णेय, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, दिनेश वार्ष्णेय, नरेंद्र वार्ष्णेय, कमल कुमार वार्ष्णेय (सह संस्थापक), गिरीश चंद्र वार्ष्णेय, महेश चंद्र वार्ष्णेय, जोंटी वार्ष्णेय, हरिशंकर वार्ष्णेय, मदन मोहन वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, वकील वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय, ममतेश वार्ष्णेय, रवि वार्ष्णेय, धीरेन्द्र गाँधी, नवीन वार्ष्णेय मुकेश वार्ष्णेय, आदेश वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, मदन मोहन वार्ष्णेय, मोहन चौधरी, आशीष वार्ष्णेय, पंकज वार्ष्णेय पवन वार्ष्णेय, सुरेंद्र वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, कृष्णकांत वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय, राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय, भगवान वार्ष्णेय, कंछी वार्ष्णेय आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम की व्यवस्था वार्ष्णेय युवा संगठन टीम द्वारा की गई, जिसमें मुख्य रूप से अजय वार्ष्णेय, निशांत, वरुण, अंतेश, प्रांशु, हिमांशु चौधरी, लकी, हिमांशु, कुश, अमित, चिराग, सनी, श्रेय, मोहित, सुमित, मानव, बिट्टू, प्रवीण, शिवम, डॉलर, जतिन आदि रहे।