सादाबाद 06 अप्रैल । आज हाथरस रोड बढ़ार स्थित एमडी हॉस्पिटल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने फीता काटकर किया। इस दौरान डायरेक्टर धर्मेंद्र गौतम ने केंद्रीय मंत्री का प्रतीक चिन्ह, फूल मालाओं आदि से शानदार स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बच्चों को शिक्षित बनाए जाने पर जोर दिया।
एमडी हॉस्पिटल में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा मेडिकल कोर्सेज भी संचालित है। इसलिए उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आज के समय में शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है। बच्चों को शिक्षित करने के लिए अगर जन सामान्य को खेत, जमीन बेचनी पड़े तो बेच देनी चाहिए। शिक्षित होकर ही बच्चों का भविष्य बेहतर हो सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित बनाने का प्रयास करें। डायरेक्टर धर्मेंद्र गौतम ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए कार्यक्रम में शामिल लोगों का आभार जताया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक गुड्डू चौधरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, दी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र पाराशर, यतेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।