बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी परम पूज्यनीय माताजी श्रीमती उमा बर्मन जी पत्नी स्वर्गीय श्री कृष्ण गोपाल जी बर्मन का आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज 5 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को शाम 4 बजे पीसी ऑयल मिल कंपाउंड मुरसान गेट हाथरस से इगलास अड्डा स्थित पत्थर वाली हाथरस को प्रस्थान करेगी । हमारा हाथरस श्रीमती उमा बर्मन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल- संजय बर्मन (पुत्र), अर्जुन बर्मन (पौत्र)
प्रतिष्ठान – गोपाल टायर एंड सर्विसेज (अपोलो टायर्स) मुरसान गेट हाथरस