Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 04 अप्रैल । चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ ब्रज मण्डल ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश के श्रेष्ठ संस्थानों में शुमार के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र-छात्राओं ने थर्ड प्रोफेशनल की पार्ट-1 परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर अपनी मेधा का परचम फहराया है। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा जनवरी माह में ली गई थर्ड प्रोफेशनल की पार्ट-1 परीक्षा में 147 छात्र-छात्राएं बैठे थे जिसमें सभी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं।

हाल ही में एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र-छात्राओं की थर्ड प्रोफेशनल की पार्ट-1 परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया जिसमें के.डी. मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत सफलता मिली है। इस शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह दूसरा अवसर है जब मेडिकल की कठिन परीक्षा में हमारे शत-प्रतिशत विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। श्री अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को लड्डू खिलाकर जहां उनका उत्साहवर्धन किया वहीं 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली जानवी वत्स, चाहत सिंह और रश्मि तोमर के गले में पटका डालकर उन्हें शाबासी दी।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि यह कामयाबी छात्र-छात्राओं की मेहनत तथा प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि सफलता से खुशी जरूर मिलती है लेकिन प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने अध्ययन को उसी तन्मयता से जारी रखना चाहिए ताकि इससे प्रेरणा लेकर भविष्य में उससे भी बड़ी सफतला मिले। कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर को जो भी सफलताएं मिल रही हैं, उसका सारा श्रेय आर.के. ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री मनोज अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने इस सफलता के लिए एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कम्युनिटी मेडिसिन विभाग तथा फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सभी प्राध्यापकों को भी बधाई दी तथा कहा कि असली शिल्पकार तो शिक्षक ही होता है क्योंकि वही बच्चों की मेधा को निखारता है।

डॉ. अशोका ने कहा कि परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आना इस बात का सूचक है कि हम मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सही दिशा की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने सर्वोच्च अंक लाने वाली जानवी वत्स, चाहत सिंह और रश्मि तोमर की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। थर्ड प्रोफेशनल की पार्ट-1 परीक्षा में जानवी वत्स ने 73.40 प्रतिशत, चाहत सिंह ने 72.80 प्रतिशत तथा रश्मि तोमर ने 71.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. गौरीशंकर गोयल, डॉ. अमनजोत कौर, डॉ. स्वेता सिंह, डॉ. शुभ्रा दुबे, असिस्टेंट प्रो. अंकुर कुमार, डॉ. समीर, फोरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. पवन पी.एन., डॉ. मुनीश शर्मा, डॉ. सुनील, डॉ. ममता, डॉ. आद्या सिंह, परीक्षा प्रभारी डॉ. दुष्यंत, लेखाधिकारी लव अग्रवाल, एचआर मैनेजर मनोज गोस्वामी, अंशुमन वर्मा आदि ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page